खेल

कोलकाता टी-20: भारतीय गेंदबाज़ों का बेहतरीन प्रदर्शन

भारत-वेस्टिइंडीज़ के बीच खेले जा रहे पहले टी20 में भारतीय गेंबाज़ों की सामने वेस्टइंडीज़ बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए, पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर महज 109 रन सकी। भारत को जीत के लिए 110 रन लक्ष्य मिला है।

वेस्टइंडीज़ ने 3 टी 20 मैचो की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 110 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में भारत की शुरुआत भी अच्छी नही रही और रोहित शर्मा 6 रन बनाकर पहले ही ओवर में थॉमस की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। थॉमस ने शिखर धवन को 3 रन पर बोल्ड करके टीम को दूसरी सफलता दिलाई। ताजा सामाचार मिलने तक भारत ने 2 विकेट पर 16 रन बना लिए थे।

इससे पहले टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम निर्धआरित 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन ही बना सकी। कैरेबियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 16 के स्कोर पर रामदीन के रूप में टीम को पहला झटका लगा। शाई होप 14 रन बनाकर रन आउट हुए। हेटमेयर को 10 रन पर पर बुमराह ने आउट किया। पोलार्ड को 14 के स्कोर पर आउट करके क्रुनाल पांड्या ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट लिए। इसके बाद कुलदीप एक के बाद एक 3 विकेट लेकिर वेस्टइँडीज़ को संकट में डाल दिया। अअंतिम के ओवरो में फाबियान पॉवेल और किमो पॉल ने संभल कर खेलते हुए टीम का स्कोर 109 तक पहुंचाया। फाबियान ने टीम के लिए सबसे अधिक 27 रन बनाए। जबकि पॉल ने 15 रन का योगदिन दिया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

one × 4 =

Most Popular

To Top