बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आगामी फिल्म जीरो बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। उनके फैन्स भी उन्हें बौने के किरदार में देखने के लिए काफी उत्साहित है। इस फिल्म में शाहरुख के किरदार का नाम बउवा सिंह होगा। पिछले दिनों शाहरुख खान ने बड़े इवेंट के साथ अपने जन्मदिन पर फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज किया था । सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को खूब पसंद भी किया गया। लेकिन अब फिल्म का एक रोमांटिक गाना रिलीज होने वाला है। इस गाने का नाम इशकबाजी होगा। यह गाना मंगलवार को रिलीज होने जा रहा है। इस गाने को रिलीज करने से पहले अनुष्का शर्मा ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया है।रिलीज हुए पोस्टर में शाहरुख खान सलमान खान की गोद में नजर आ रहे हैं। इशकबाजी गाने में शाहरुख और सलमान एक दूसरे के साथ ताल से ताल मिलाते हुए दिखेंगे। सोशल मीडिया पर सलमान और शाहरुख का ये पोस्टर काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें फिल्म जीरो के दूसरे टीजर में भी शाहरुख के साथ सलमान खान नजर आए थे। खास बात यह भी हैं की फिल्म जीरो में सलमान खान गेस्ट अपीरियंस करते हुए दिखेंगे। पिछले दिनों उन्होंने शाहरुख के साथ अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की थी। सलमान खान के अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर और श्रीदेवी भी एक गाने में दिखेंगी। आपको यह भी बता दें, दिवंगत ऐक्ट्रेस श्रीदेवी की ये आखिरी फिल्म है। इस कारण शाहरुख खान इसको अलग अंदाज में फिल्म के लेने के साथ इसको प्रमोट करेंगे।वैसे आपको यह भी बता दें, जब जब सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ एक फिल्म हो या किसी इवेंट में धमाल मचना तय होता है। अब तो सिर्फ कल का इंतजार है जब इशकबाजी गाने में सलमान खान और शाहरुख खान के धमाके का। फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी।