भुवनेश्वर में जारी हॉकी विश्व कप में भारत और बेल्जियम का मैच 2-2 से ड्रॉ….एक अन्य मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भी कनाडा को ड्रॉ पर रोका
भुवनेश्वर में पुरुष हॉकी विश्व कप के पूल-सी में भारत और बेल्जियम का मैच कल दो – दो से बराबर रहा। भारत के लिए हरमनप्रीत और सिमरनजीत ने एक-एक गोल किया, जबकि बेल्जियम के लिए एलेक्जेंडर हैंड्रिक्स और सिमोन गोल स्कोरर रहे। इस ड्रॉ के बाद भी भारत अंक तालिका में बेहतर गोल अंतर के आधार पर शीर्ष पर है। बेल्जियम दूसरे स्थान पर है।
हॉकी विश्व कप के पूल सी में भारत और बेल्जियम के बीच खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हो गया है। बेल्जियम की टीम ने शुरू से ही आक्रमक रूख दिखाया और पहले क्वार्टर के 8वें मिनट में उनके फॉर्वड खिलाड़ी एलेक्स हेंड्रिक्स ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए गोल कर बेल्जियम को 1-0 से आगे कर दिया। तीसरे क्वार्टर में भारत को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला।
हरमनप्रीत सिंह ने बिना किसी गलती के गेंद पोल पोस्ट में डाल कर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। तीसरे क्वार्टर के तीन मिनट बाद ही भारत की तरफ से एक शानदार मूव बना और इस बार सिमरनजीत सिंह ने गोल कर भारत को मैच में 2-1 की बढ़त दिला दी। खेल की समाप्ति के चार मिनट पहले बेल्जियम के सिमोन गोगनार्ड गोल करने में सफल रहे। इस तरह यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
