सिडनी। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन का मानना है कि उनकी टीम के तेज गेंदबाजों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान व दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली को परेशान करने की क्षमता है। कप्तान पेन ने अपनी टीम के तेज गेंदबाजों से कहा कि वो छह दिसंबर से एडिलेड में शुरु हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान ज्यादा भावुक ना हों। पेन ने कहा कि अगर टीम के तेज गेंदबाजों ने अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन किया तो हम विराट को परेशान कर पाएंगे। पेन के मुताबिक जब टीम कभी-कभी ज्यादा भावुक हो जाती है तो इसका असर प्रदर्शन पर पड़ता है, लेकिन हम अपना धैर्य बनाए रखेंगे जिससे की अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उनकी टीम विराट को निशाना बनाने से पीछे नहीं हटेगी लेकिन वे काफी सावधानी के साथ ये काम करेंगे। पेन ने कहा कि मैंने जो देखा है उसके अनुसार वो ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें इस तरह की चीजें पसंद है। टिम पेन ने विराट के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर ऐसा समय आया कि हमें उन्हें कुछ बोलने की जरूरत है तो हमें उन्हें कुछ कहना होगा और मुझे यकीन है कि हम ऐसा करेंगे। अगर हम उनके खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करते हुए उन्हें परेशान कर रहे होंगे तो उन्हें कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जब तक हद पार नहीं होती तब तक विराट के आमने-सामने मुकाबले में कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि पेन ने ये भी कहा कि हमें हद पार करने की जरूरत नहीं है और मुझे नहीं लगता कि जो खिलाड़ी ऐसा करना पसंद नहीं करते हैं उन्हें ये करने की जरूरत है।
