दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कल यानी शनिवार को मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स के लिए एक शानदार पार्टी रखी थी। यह दीपिका और रणवीर का तीसरा रिसेप्शन है। दोनों ने 14 और 15 नवंबर को इटली में पहले कोंकणी और फिर सिंधी रीति रिवाज से शादी की थी। इस दौरान इस पार्टी में बॉलीवुड जगत के नामी सितारे नजर आए। इस खुबसूरत पार्टी में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन से लेकर दिशा पटानी, रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी समेत कई सेलेब्स दिखे। लेकिन इस पार्टी में इस बार सभी की निगाहें सिर्फ और सिर्फ सारा अली खान और करीना कपूर पर टिकी दिखी। सारा और करीना इन दौरान सैफ अली खान के साथ नजर आए।वैसे खास बात यह भी थी की सारा और करीना इस दौरान एक फ्रेम में आने से बचती हुई दिखी। सोशल मीडिया के जरिए सामने आए वीडियो में दिखाई दिया की पहले सैफ अली खान ने बेटी सारा के साथ इन पार्टी में एंट्री मारी इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने पोज देते हुए खूब तस्वीरें खिचवाई। सैफ फिर से पीछे गए और करीना कपूर के साथ फिर से एक बार मीडिया के सामने आए।वैसे आपको बता दें, इस दौरान पति सैफ के साथ करीना कपूर बैकलेस सेक्सी ड्रेस में नजर आ रही हैं। तो वहीँ सारा अली खान क्रीम कलर के शोर्ट ड्रेस में दिखी। मालूम हो कि सारा अली खान अपनी आगामी रिलीज फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन में इन दोनों काफी व्यस्त है। वो लगातार इवेंट और टीवी शो में जा कर अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म को प्रमोट करती नजर आ रही है। इस फिल्म में वो बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। यह उनकी पहली बॉलीवुड रिलीज फिल्म है।
