रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का यूक्रेन के राष्ट्रपति पर पलटवार, गिरती लोकप्रियता और आने वाले चुनाव के मद्देनज़र जानबूझ कर की उकसावे की कार्रवाई.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरो-शेंको पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्होंने निजी लोकप्रियता में आ रही गिरावट के चलते उकसावे वाली कार्रवाई की है ताकि अगले साल होने वाले चुनाव में उनकी स्थिति सुधर सके।
पुतिन ने कहा कि यूक्रेन ने ग़ैर क़ानूनी तरीके से रूसी जल सीमा में प्रवेश किया जिसके बाद रूस ने जवाबी कार्रवाई की। मॉस्को में एक वित्तीय सम्मेलन में पुतिन के पश्चिमी नेता यूक्रेन की कमियों को नज़रअंदाज़ करने को तैयार हैं क्योंकि कीव ने रूस विरोधी माहौल तैयार कर दिया है। ग़ौरतलब है कि रूस ने अपने जलक्षेत्र के उल्लंघन के आरोप में यूक्रेन के तीन जहाज़ों और कुछ नाविकों को अपने क़ब्ज़े में लिया है.