खेल

Ind vs Aus: धवन ने किया बड़ा खुलासा, बोले टी-20 सीरीज़ से पहले इस वजह से था बेहद दुखी

सिडनी। टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन अब खराब दौर से गुजरने के बाद फार्म में लौटे आए हैं। टी-20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले धवन ने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने से शुरू में दुखी थे लेकिन अब वह आगे बढ़ गए हैं। हाल में खत्म हुई टी-20 सीरीज़ में शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। धवन ने पहले और तीसरे टी-20 मैच में बेहतरीन पारियां खेली थी। दूसरे मैच में बारिश की वजह से टीम इंडिया बल्लेबाज़ी के लिए नहीं उतरी थी। धवन ने इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली। इस वजह से दुखी थे धवन;-धवन ने कहा, ‘हां, मैं थोड़ा दुखी था लेकिन मैं आगे बढ़ गया हूं और मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में हूं। मैं सकारात्मक हूं। मैं अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे थोड़ा ब्रेक मिला है और मैं अपनी ट्रेनिंग का लुत्फ उठाऊंगा और स्वयं को और अधिक फिट बनाने की कोशिश करूंगा। मैं खुश हूं और जब मैं खुश होता हूं तो चीजें मेरे लिए अच्छी होती हैं।’दिल्ली के इस सलामी बल्लेबाज को उम्मीद है कि भारत छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रही चार टेस्ट की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करेगा। धवन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास यहां सीरीज़ जीतने का काफी अच्छा मौका है। हमें खेल के तीनों विभागों में अच्छा पूर्ण क्रिकेट खेलना होगा फिर यह चाहे बल्लेबाजी, गेंदबाजी हो या क्षेत्ररक्षण और कैचिंग भी। हमें प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी और फिर हमारे पास ऑस्ट्रेलिया को हराने का अच्छा मौका होगा।’ विश्व कप टीम में जगह बनाने पर नज़र:-विश्व कप में अब भी छह महीने का समय बचा है लेकिन 115 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस अनुभवी खिलाड़ी की नजरें इस दौरान की प्रक्रिया पर टिकी हैं। आत्मविश्वास से भरे धवन ने कहा, ‘मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। मेरा प्रक्रिया पर बड़ा विश्वास है और जब मैं इसे सही रखता हूं तो बाकी चीजें अपने आप सही हो जाती हैं। बेशक हम विश्व कप लेकर स्वदेश जाना चाहते हैं।’ इंग्लैंड में बेहतरीन है धवन का रिकॉर्ड;-धवन का इंग्लैंड में सीमित ओवरों के क्रिकेट में रिकार्ड काफी अच्छा है और यही कारण है कि वह वहां अपनी सफलता को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने इंग्लैंड में दोनों चैंपियन्स ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने अनुभव के साथ मुझे विश्व कप में काफी रन बनाने और अच्छी शुरुआत देने की उम्मीद है जिससे कि हम फिर विश्व कप को स्वदेश ला सकें।’
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

1 × 4 =

Most Popular

To Top