संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेज़ ने पेरिस जलवायु समझौते को लागू करने के लिए की विश्व नेताओं से अपने अड़ियल रूख को छोड़ समझौता करने की अपील की। अगले हफ्ते जलवायु परिवर्तन पर आधारित पोलैंड में होने वाले सम्मेलन में करीब 200 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल।
संयुक्त राष्ट्र महासचिवएंटोनियो गुटेरेज़ ने अगले सप्ताह होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के नेताओं से आग्रह किया है कि वे अपना अड़ियल रवैया छोड़कर पेरिस जलवायु समझौते को लागू करने के लिए प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के लिए मिलकर काम करें।
पोलैण्ड में होने वाले इस सम्मेलन में लगभग 200 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। समझौते से अमरीका के हटने के फैसले के बाद विश्व के नेता पैरिस समझौते में नई जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं।
पैरिस जलवायु समझौते पर होने वाला फैसला 2020 से लागू होना है, जिसका मकसद औद्योगिकीकरण से पहले के तापमान से ग्लोबल वार्मिंग को 2 डिग्री सैल्सियस से अधिक नहीं होने देना है।
