केरल में नन से रेप के मामले में प्रमुख गवाह फादर कुरियाकोस की जालंधर में मौत। आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ फादर ने दी थी गवाही।
केरल में नन से बलात्कार मामले में बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ गवाही देने वाले केस के प्रमुख गवाह फादर कुरियाकोस काट्टूथरा को आज जालंधर में मृत पाया गया। 60 साल के फादर कुरियाकोस ने नन से रेप के मामले में आरोपी बिशप के खिलाफ बयान दिया था। बहरहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। दौर करने वाली बात ये है कि नन रेप केस में गिरफ्तारी के बाद पांच दिन पूर्व केरल हाई कोर्ट ने आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल की जमानत मंजूर की थी।आरोपी बिशप पर एक नन ने वर्ष 2014 से 2016 के बीच कई बार यौन शोषण का आरोप लगाया है।