महाराष्ट्र के नासिक में आज से तीन दिवसीय विश्व शांति अहिंसा सम्मेलन होगा शुरू। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद करेंगे सम्मेलन का उद्घाटन।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। राष्ट्रपति महाराष्ट्र के नासिक जिले में मांगी तुंगी में आज तीन दिवसीय ‘विश्व शांति अहिंसा सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति साथ ही मंगलवार को पुणे में सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी मौजूद रहेंगे।