चंडीगढ़ – पंजाब में 9 अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल द्वारा 281182.5 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में स्थित विभिन्न खऱीद केन्द्रों में से खऱीदे गये कुल 281182.5 मीट्रिक टन धान में से 264343.5 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 16839 मीट्रिक टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदी जा चुकी है। प्रवक्ता ने और जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 75987 टन, मार्कफैड द्वारा 69162.5 टन और पनसप द्वारा 56912 टन धान की फ़सल खरीदी गयी है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम और पंजाब एग्रो फूडग्रेनज़ निगम द्वारा क्रमवार 28014 टन और 32495 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी गयी है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा 1782 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।