चंडीगढ़ – बिल्डर एसोसिएशन ज़ीरकपुर के प्रतिनिधियों ने आज बिजली मंत्री पंजाब स. गुरप्रीत सिंह कांगड़ से अपनों माँगों के सम्बन्ध में मुलाकात की ।मुलाकात के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने सरकार द्वारा रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए किये गए कामों की सराहना की और सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने बिजली मंत्री के ध्यान में लाया कि ज़ीरकपुर शहर में पावर ग्रिड स्थापित करना मौजूदा समय की सबसे बड़ी ज़रूरत है और साथ ही उन्होंने बताया कि पावरकॉम द्वारा लागू की गई लोड कैलकुलेशन और निर्माण अधीन क्षेत्र संबंधी बैंक गारंटी की नीति को फिर विचारा जाना चाहिए क्योंकि इससे बिल्डरों को बहुत बढ़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। श्री कांगड़ ने एसोसिएशन की सभी माँगों को ध्यानपूर्वक सुनने के उपरांत भरोसा दिलाया कि उनकी जायज माँगों को जल्द हल किया जायेगा।स. कांगड़ ने कहा कि सरकार हर तरह के उद्योग को प्रफुलित करने के लिए वचनबद्ध है और राज्य के लोगों और निवेशक हितैषी माहौल सृजन करने के लिए यतनशील है।