भारत यात्रा पर आए उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव आज करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात। भारत के साथ आपसी हित के समझौतों पर हो सकते हैं हस्ताक्षर। राष्ट्रपति शफकत आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से भी करेंगे मुलाकात।
उज्बेकिस्तान के राष्ट्रति शौकत मिर्जियोयेव दो दिन की भारत यात्रा के दूसरे चरण में कल शाम दिल्ली पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति मिर्जियोयेव की यह पहली भारत यात्रा है। उनके साथ एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी भारत के दौरे पर आया हुआ है। राष्ट्रपति शौकत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के बीच आज आपसी हित के समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं । राष्ट्रपति शौकत आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से भी मुलाकात करेंगे ।