भारत

भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से दिल्ली में शुरु

भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से दिल्ली में होगी शुरु ,पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम बडे नेता होंगे शामिल, मौजूदा राजनीतिक हालात और संगठन के मुद्दों पर चर्चा होगी दिल्ली के अंबेडकर अन्तरराष्ट्रीय केन्द्र में आज से भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू होगी। इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की भी बैठक होगी। कार्यसमिति की बैठक में पीएम मोदी ,बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बैठक में राजनैतिक मुद्दों के साथ साथ राज्यों के विधानसभा चुनावों और 2019 आम चुनावों के लिये पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा होगी।  भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक दिल्ली के अंबेड़कर अन्तरराष्ट्रीय केन्द्र में होने जा रही है।शनिवार दोपहर बाद कार्य़समिति की बैठक से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी। दोपहर बाद कार्यसमिति की बैठक की शुरआत होगी। बैठक में पीएम मोदी ,बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय  अटल बिहारी वाजपेयी की गैर मौजूदगी में हो रही पार्टी की इस अहम बैठक में उन्हें खास तौर पर याद किया जाएगा । बैठक में वर्तमान राजनैतिक मुद्दों के साथ साथ राज्यों के विधानसभा चुनावों और 2019 आम चुनावों के लिये पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा होगी। बीजेपी की बैठक में मोदी सरकार के कामकाज से आम जनता को हो रहे फायदों के साथ साथ संगठन के मुद्दों पर भी विचाऱ विमर्श किया जायेगा। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने पिछले चार वर्षों गरीब कल्याण की तमाम योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू किया है। । मोदी सरकार के फैसलों से आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ी है और भारत की इकानमी मजबूत हुई है। जिसका फायदा पूरे देश में लोगो को मिल रहा है। इसी बैठक के बाद चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसमें तीन अहम राज्यों में  बीजेपी सत्ता में है । और पार्टी चाहती है कि सरकार की योजनाओं के बारे में जनता तक पूरी जानकारी पहुंच सके । साथ ही बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को बैठक के जरिये भावी तैयारियों के मद्देनजर अहम संदेश भी देगी कि वो कैसे जनता तक सरकार की नीतियों को पहुंचाने में मददगार साबित हों और संगठन को मजबूत करें

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

four − 1 =

Most Popular

To Top