नई दिल्लीः निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि तेलंगाना में चुनाव की तैयारियों के आकलन के लिये आयोग अगले सप्ताह एक टीम हैदराबाद भेजेगा। समय पूर्व चुनाव के लिये राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के अनुरोध पर विधानसभा भंग कर दी गई है। आयोग ने एक बयान में कहा कि वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा इस टीम का नेतृत्व करेंगे। यह टीम ‘‘चुनाव तैयारियों के संबंध में राज्य में स्थिति का आकलन’’ करेगी। इसके अनुसार टीम 11 सितंबर को राज्य पहुंचेगी। दौरे के बाद वह आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। राज्य मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी। हालांकि इसका कार्यकाल जून, 2019 तक था।