पंजाब

पंजाब सरकार द्वारा धार्मिक स्थानों के आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगाने के हुक्म जारी

चंडीगढ़ – पंजाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने बेअदबी की घटनाओं को रोकने के लिए राज्यभर में धार्मिक स्थानों के आस -पास और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं।
राज्य सरकार ने ग्राम पंचायतों और नगर निगमों को सभी गुरुद्वारों, मस्जिदों, मंदिरों, चर्चों की इमारतों के आस -पास, गाँव के प्रमुख स्थानों और नगर निगमों की सीमा के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने के हुक्म जारी किये हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह फ़ैसला राज्य में धार्मिक स्थानों के नज़दीक सुरक्षा को और मज़बूत करने और राज्य की अमन शान्ति को भंग करने वाली किसी अन्य अप्रिय घटना को रोकने के मद्देनजऱ लिया गया है।
ग्राम पंचायतों और नगर निगमों द्वारा अपने फंडों में से गुरुद्वारों, मंदिरों, चर्चों और मस्जिदों की इमारतों के आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। इस प्रयास से जहाँ समाज विरोधी तत्वों पर हर पल नजऱ रखी जा सकेगी, वहीं अन्य अपराधों को भी रोका जा सकेगा।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा ऐसी अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पंजाब पुलिस और राज्य के डीजीपी सुरेश अरोड़ा के साथ विस्तृत विचार-विमर्र्श की जा चुकी है और अमन -शान्ति और भाईचारक सांझ को कायम रखने के लिए सख्ती से निपटने पर ज़ोर दिया गया है।
हाल ही में विधानसभा द्वारा बेअदबी की घटनाओं के दोषियों को उम्र कैद की सज़ा देने संबंधी एक विधेयक भी पारित किया गया है।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

sixteen − 5 =

Most Popular

To Top