चण्डीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर लोगों को गरिमापूर्ण बधाई देते हुए भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस को एकजुटता और सद्भावना के साथ मनाने का न्योता दिया है। इस अवसर पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने लोगों को यह पवित्र दिवस जाति, रंग और नस्ल की भिन्नताओं से ऊपर उठकर आपसी प्रेम की भवना से मनाने की अपील की । उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण धर्म के रक्षक और सच्चाई के प्रतीक थे। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि ‘श्रीमद भगवद गीता’ में लिखित भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों की आज के भौतिकवादी समाज जो घृणा और फू ट का शिकार है, में भी उतनी ही सार्थिकता है ।
