ऊना

ऊना में आज से शुरू होगा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, सांसद अनुराग ठाकुर करेंगे शुभारंभ

ऊना,  पूरे देश भर में आज से पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सुविधा देश की सैंकडों डाकघर शाखाओं में शुरू होने जा रही है जिसका लाभ जिला ऊना के मुख्य डाकघर ऊना सहित कुल पांच डाकघर शाखाओं में जिला वासियों को मिलने लगेगा। पूरे देश भर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सुविधा का शुभारंभ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से करेंगे जबकि ऊना में सांसद अनुराग ठाकुर इस सुविधा का शुभारंभ करेंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सुविधा का शुभारंभ कार्यक्रम सांय अढ़ाई बजे से जिला परिषद् सभागार ऊना में आयोजित किया जा रहा है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सुविधा के माध्यम से अब महज एक फोन कॉल पर डाकिया आपके घर आकर पैसे पहुंचाएगा तथा अब पैसे निकालने के लिए इंडिया पेास्ट पेमेंट्स बैंक खाता धारकों को बैंक नही जाना पडेगा। इसके आलावा घर बैठे नकद जमा करने की सुविधा भी प्राप्त होगी। इस योजना के माध्यम से जीरो बैलेंस खाता खुलवाने की सुविधा प्राप्त होगी। खाता खुलवाने के लिए कोई भी व्यक्ति अपना आधार तथा मोबाइल नम्बर बताकर इसे खोल सकता है। प्रथम चरण में डाक मंडल ऊना के तहत यह सुविधा पांच डाकघर शाखाओं जिनमें मुख्य डाकघर ऊना, जिला कचहरी ऊना, डेरा बाबा रूद्रानंद, बसोली तथा बरनोह शामिल है में मिलने जा रही है। जबकि आने वाले समय में इस सुविधा का विस्तारीकरण जिला के अन्य डाकघर शाखाओं में भी किया जाएगा जिससे इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सुविधा का लाभ संपूर्ण जिला वासी ऊठा सकेंगे।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खुलवाने से मिलेंगी ये सुविधाएं डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खुलवाने पर विभिन्न तरह की सुविधाएं खाताधारक को प्राप्त होंगी। जिनमें सुविधानुसार बैंकिंग, शीघ्र व पेपर रहित खाता, 4 प्रतिशत ब्याज दर, मुफ्त त्रैमासिक खाता विवरण, क्यूआर कार्ड के माध्यम से सरलीकृत बैंकिंग सेवाएं, धन अंतरण के लिए एनईएफटी, आरटीजीएस, आईएमपीएस जैसी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मोबाइल व डीटीएच रीचार्ज, बिजली, पानी व गैस के बिल भुगतान, डोनेशन् व बीमा प्रीमियम भुगतान इत्यादि सेवाएं शामिल हैं। साथ ही ग्राहक अपने डाक बचत खाते व इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बचत खाते से भी जोड सकते हैं तथा इसमें स्वीप इन व स्वीप आउट की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

10 + 8 =

Most Popular

To Top