एम.आर.एस.पी.टी.यू और एमेज़ोन द्वारा विद्यार्थियों में क्लाउड कम्प्यूटिंग कौशल विकसित करने और प्रयोगक माहिर बनाने के लिए सांझे तौर पर प्रयास किया जायेगा-चन्नी
चंडीगढ़,
पंजाब सरकार द्वारा स्थापित मानक प्रशिक्षण संस्थान महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टैक्निकल यूनिवर्सिटी (एम.आर.एस.पी.टी.यू) और एमेज़ोन इंटरनेट प्राईवेट लिम. (ए.आई.एस.पी.एल) द्वारा विद्यार्थियों को आज के समय में प्रौद्यौगिकी का साथी बनाने के उद्देश्य से एक समझौता सहीबद्ध किया गया है जिससे विद्यार्थी ए.डबल्यू.एस जागरूकता प्रोग्राम का लाभ लेकर अपना भविष्य संवार सकें। यह एम.ओ.यू पंजाब के कैबिनेट और तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजग़ार सृजन मंत्री श्री चरनजीत सिंह चन्नी और सचिव तकनीकी शिक्षा श्री डी. के तिवाड़ी की उपस्थिति में एम.आर.एस.पी.टी.यू के वाइस चांसलर डा. मोहनपाल सिंह इश्र और एमेज़ौन के सार्वजनिक क्षेत्र की इंटरनेट सेवाओं के प्रधान श्री राहुल शर्मा द्वारा हस्ताक्षर किए गये। इस मौके पर प्रभावशाली समारोह की अध्यक्षता करते हुए पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि इस एम.ओ.यू के अंतर्गत एम.आर.एस.पी.टी.यू अब ए.डबल्यू.एस जागरूकता प्रोग्राम के स्रोतों और उच्च शिक्षा संस्थानों के सिलेबस को इस्तेमाल करके अपने पाठ्यक्रमों में शामिल कर सकेगी। इन कदमों से विद्यार्थी को क्लाउड संबंधी तकनीकी महारत हासिल होगी और मौजूदा प्रौद्यौगिकी का साथी बनने के लिए और उद्योग द्वारा मान्यता प्राप्त ए.डबल्यू.एस सर्टीफिकेशन के लिए तैयार हो सकेंगे।
श्री चन्नी ने कहा कि एम.आर.एस.पी.टी.यू द्वारा एमेज़ोन के साथ किया यह समझौता विद्यार्थियों और अध्यापकों को अव्वल दर्जे की उच्च और तकनीकी शिक्षा प्रदान करने में सहायक होगा और इससे राज्य में सूचना और प्रौद्यौगिकी के क्षेत्र में नये और सुनहरी रास्ता खुलेंगे। एम.आर.एस.पी.टी.यू के उप-कुलपति डा. इश्र ने इस समझौते संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि इस ए.एम.यू से विद्यार्थी ए.डब्लयू.एस क्लाउड सर्किलज़ में महारत हासिल करेंगे और ग्रेजुएशन से पहले ही वह कई आधुनिक तकनीकों में हाथ अज़मायी कर लेंगे और यहाँ से बैठकर ही पूरी दुनिया में प्रौद्यौगिकी के क्षेत्र से सम्बन्धित नौकरियों की जानकारी ले सकेंगे। इस मौके पर डा. इश्र ने यह भी बताया कि ए.डबल्यू.एस एक ऐसा प्रोग्राम है जो शिक्षार्थियों के लिए अच्छे स्रोत, उच्च कोटी का पाठ्यक्रम और ए.डबल्यू.एस क्लाउड सर्विसज़ के तकनीकी माहिरों द्वारा तैयार की गई शिक्षा सामग्री मुहैया करवाता है। विद्यार्थियों और ऐजुकेटरों को इंस्टरक्कटरों की हाजिऱी में क्लासों, ज़रूरत अनुसार प्रशिक्षण, बढिय़ा लैबें और अपेक्षित तकनीकी सहायता प्रदान की जाती है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थी न केवल क्लाउड संबंधी उच्च दर्जे की तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण हासिल करेंगे बल्कि 30 स्वै-रोजग़ारों के नवीन नौकरियाँ लेने में भी उनका रास्ता साफ हो जायेगा। इन नवीन नौकरियों में सॉफ्टवेयर डवैलपर, क्लाउड आर्कीटेक्ट, एनालिटिक्स और बिग्ग डाटा और ऑपरेशन स्पोर्ट इंजीनियर आदि नौकरियाँ शामिल हैं। इस मौके पर एमेज़ोन के सार्वजनिक क्षेत्र के इंटरनेट सर्विसिज के प्रधान श्री राहुल शर्मा ने कहा कि ए.डबल्यू.एस जागरूकता प्रोग्राम के अंतर्गत पंजाब के विद्यार्थी नये और आधुनिक ए.डबल्यू.एस प्रौद्यौगिकी से अवगत हो सकेंगे और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में देश के उच्च स्तरीय अदारों के पाठ्यक्रम को पढऩे और समझने का लाभ ले सकेंगे और एम.आर.एस.पी.टी.यू के साथ मिलकर काम करने हमारे लिए मान वाली बात है। उन्होंने कहा कि भारत के विद्यार्थियों को सूचना और प्रौद्यौगिकी के क्षेत्र में चुनोतियों को स्वीकृत करने और नयी रिवाज़ें अपनाने की ज़रूरत है जिससे देश की आर्थिकता की मज़बूती में योगदान डाला जा सके। इस नवीन और प्रभावी समारोह में श्री डी. के तिवाड़ी सचिव, तकनीकी शिक्षा और औद्ययोगिक प्रशिक्षण, पंजाब तकनीकी शिक्षा और औद्ययोगिक प्रशिक्षण के डायरैक्टर श्री प्रवीण कुमार थिंड, पंजाब कौशल विकास विभाग के सलाहकार श्री सन्दीप कौड़ा, डिप्टी डायरैक्टर तकनीकी शिक्षा डा. दमनदीप कौर, एम.आर.एस.पी.टी.यू के रजिस्ट्रार डा. जसबीर सिंह हुन्दल और यूनिवर्सिटी के कई अन्य अधिकारी और अध्यापक मौजूद थे।