मनोरंजन

छोटे पर्दे के साथ एक नए रोल में कपिल शर्मा करेंगे वापसी, बस इतना इंतज़ार

मुंबई टीवी पर वापसी की खबरों के बीच कपिल शर्मा ने नया रोल अपना लिया है। कपिल शर्मा पंजाबी फ़िल्मों के प्रोड्यूसर बन गये हैं और उनकी सह-निर्मित पहली फ़िल्म सन ऑफ़ मंजीत सिंह अक्टूबर में रिलीज़ होगी। खबर ये भी है कि जल्द वो सोनी टीवी पर एक स्टैंड अप कॉमेडी शो शुरू करने वाले हैं। कपिल ने इसका खुलासा सोशल मीडिया के ज़रिए किया है। फ़िल्म के एनाउंसमेंट को एक वीडियो के ज़रिए किया गया है, जिसमें क्रेडिट रोल्स में कपिल का नाम प्रोड्यूर के तौर पर आता है। कपिल इस फ़िल्म को सुमित सिंह के साथ मिल प्रोड्यूस कर रहे हैं। कपिल ने ट्वीट में लिखा है- मंजीत सिंह और उसके बेटे की दिल छू लेने वाली कहानी। पंजाबी फ़िल्म सन ऑफ़ मंजीत सिंह 12 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। पहली झलक जल्द आएगी। आप लोगों का आशीर्वाद चाहिए। गुरप्रीत घुग्गी समेत कई जाने-माने पंजाबी कलाकार फ़िल्म में प्रमुख किरदारों में दिखायी देंगे। वैसे कपिल इससे पहले हिंदी फ़िल्म फिरंगी का निर्माण कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने ख़ुद एक्टिंग की थी, मगर यह फ़िल्म फ्लॉप रही। सिर्फ़ निर्माता के तौर पर सन ऑफ़ मंजीत सिंह उनकी पहली फ़िल्म होगी। कपिल काफ़ी अर्से से छोटे पर्दे से ग़ायब हैं। कपिल वैसे तो 2006 से टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं, मगर उनका स्वर्णिम काल तब शुरू हुआ, जब उनका अपना शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा कलर्स पर शुरू हुआ। यह शो तीन साल तक चला और बेहद कामयाब रहा। इस शो ने कपिल को मनोरंजन जगत का स्टार बना दिया। 2016 में कपिल ने सोनी टीवी के साथ इसी शो को थोड़े फेरबदल और नये नाम द कपिल शर्मा शो के साथ शुरू किया, जो अपेक्षाकृत कमज़ोर रहा। ख़राब रेटिंग्स की वजह से शो सालभर ही चल सका। इस बीच उनके शो के स्टार सुनील ग्रोवर के साथ कपिल का झगड़ा हो गया और कई कलाकारों ने कपिल से किनारा कर लिया। कपिल ने एक ब्रेक के बाद वापसी की कोशिश की और नया शो फ़ैमिली टाइम विद कपिल शर्मा शुरू किया, मगर दो एपिसोड्स के बाद ही शो को ऑफ़ एयर कर दिया गया। इसके बाद कपिल स्क्रीन से पूरी तरह ग़ायब हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

one × 5 =

Most Popular

To Top