मनोरंजन

बेहतरीन फिल्ममेकर और एक्टर गुरुदत्त को एक्टर अली फज़ल का सन्मान

मुंबई -चुपके से दिल में जगह बनानेवाले एक्टर अली फजल, आजकल तिग्मांशु धूलिया की एम्बीसश फिल्म मिलन टॉकीज़ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें साउथ सेन्सेशन श्रद्धा श्रीनाथ उनके ऑपोजिट हैं। बाद की फिल्म में एक्टर एक यंग और एंबीशस फिल्ममेकर की भूमिका निभाएंगे। अली क्लासिक फिल्मों के फैन रहे हैं और हर इंटरव्यू में वह हॉलीवुड तथा बॉलीवुड, दोनों सिनेमा के अलग-अलग कलाकारों एवं डायरेक्टरों की चर्चा करते हैं। इस एक्टर ने कई बार बताया है कि गुरुदत्त उनके पसंदीदा एक्टर और ऑल टाइम फेवरेट फिल्ममेकर हैं। अली ऋषिकेश मुखर्जी, साईं परांजपे, सत्यजीत रे की कला से भी प्रभावित हैं, लेकिन वह हमेशा गुरुदत्त फैन रहे हैं और उनसे इंस्पिरेशन लेते हैं।
गुरुदत्त अपने समय से काफी आगे की सोच रखने वाले व्यक्ति थे; वह कमर्शियल इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े आइकन रहे हैं। बॉलीवुड के गोल्डन एज की उनकी सभी फिल्मों को बेस्ट माना जाता है, क्योंकि आम आदमी के दिल में उतरने की क्षमता के साथ-साथ इन फिल्मों का आर्टिस्टिक और लिरिकल कन्टेंट भी बेहतरीन था। फिलहाल अली एक शॉर्ट फिल्म लिख रहे हैं जिसका डायरेक्शन वह जल्द ही शुरू करेंगे, और इसकी इंस्पिरेशन उन्हें गुरुदत्त से मिली, क्योंकि इस एक्टर ने भी अपनी वर्सटिलटी दिखाते हुए अपने प्रोजेक्ट के लिए राइटर, एक्टर और डायरेक्टर के रूप में काम किया। अली फज़ल की यह शार्ट फिल्म ऐस फिल्ममेकर गुरुदत्त को सन्मान होगा! वहीं अली अपनी आने वाली फिल्म मिलन टॉकीज़ में गुरुदत्त की पर्सनैलिटी और कुछ ख़सियातों को पर्दे पर दिखाएंगे। एक्टर अपनी शॉर्ट फिल्म और अपने रोल के जरिए से फिल्ममेकर अलग-अलग पहलुओं को सामने लाना चाहते हैं। अली की यह फिल्म उनके जीवन और अनुभवों पर आधारित होगी और जनवरी 2019 तक इसके फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। यह कला के जरिए किसी के टैलेंट को जीवित रखने का बेहद शानदार तरीका है!

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

eighteen − nine =

Most Popular

To Top