मनोरंजन

हरियाणवी अलबम शूट पटियाला की शूटिंग सम्पन्न

अलीगढ़ (HH)- हिरनोटी फिल्म स्टूडियो ग्रुप द्वारा अलीगढ की अलग-अलग लोकेशन पर हरियाणवी अलबम – शूट पटियाला का फिल्मांकन किया गया | अभिनेत्री जिया कोर के दमदार अभिनय से सजी इस अलबम में मानू चौधरी, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं फिल्म कलाकार), तेज वर्मा, रवि चौधरी, विपिन चौधरी, कपिल यादव, ध्रुव चौधरी, रवि कुमार (वीडियो), मोहित जाट, अजय चौधरी आदि नजर आयेंगे |
एक्टर मानू चौधरी के सफल निर्देशन में बनी यह अलबम जल्द फिल्म जगत की जानी मानी कंपनी सोनोटेक कैसेट व मैना कैसेट के माध्यम से रिलीज किया जायेगा | अलबम के सिंगर हैं राहुल व अंकित, प्रोड्यूसर हिरनोटी फिल्म स्टूडियो ग्रुप के सदस्य, प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी संभाली है बृजलोक साहित्य, कला, संस्कृति अकादमी (आगरा) ने |  गौरतलब है कि हिरनोटी फिल्म स्टूडियो ग्रुप ने अब तक तमाम अलबमों व शॉर्ट फिल्मों का सफल निर्माण किया है और हमेशा नये चेहरों को प्राथमिकता दी जाती रही है | इसबार भी आगरा, इलाहाबाद, हापुड सहित देशभर से नये चेहरों को फिल्म जगत में अलबम के माध्यम से उतारा गया है |
रिपोर्ट -: मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

4 × four =

Most Popular

To Top