सोलन

सिल्वर स्क्रीन पर आज दिखेगी जंजैहली की वादियां

फ़िल्म करीम मोहम्मद आज देश भर में होगी रिलीज

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत घाटी जंजैहली आज रुपहले पर्दे पर नज़र आएगी। हिमाचल से सम्बन्ध रखने वाले फ़िल्म निर्देशक पवन शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म करीम मोहम्मद आज देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म की अधिकतर शूटिंग हिमाचल की जंजैहली घाटी में हुई है। आमिर खान की फिल्म ‘लगान’, ‘अब तक छप्पन’, ‘अपहरण’, ‘आरक्षण’ और ‘गंगाजल’ सरीखी कई जोरदार फिल्मों में गजब की एक्टिंग कर चुके एक्टर यशपाल शर्मा अपने रोल में उतरने के लिए हमेशा जी-जान झोंक देते हैं. बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा ने ‘करीम मोहम्मद’ के किरदार में ढलने के लिए ऐसा काम किया जिस पर यकीन करना आसान नहीं होगा. ‘करीम मोहम्मद’ की 20 दिन की शूटिंग के दौरान यशपाल शर्मा ने एक ही कपड़े पहने, सोते समय भी वे कपड़े नहीं बदलते थे और न ही उसे धुलवाया ही. इसकी वजह उन्होंने यह बताई कि वे अपने किरदार में पूरी तरह घुसना और उसे विश्वसनीय बनाना चाहते थे.

फ़िल्म की कहानी कुछ इस तरह है

जम्मू-कश्मीर में जो लोग बकरियां पाल-पोसकर और उन्हें चराकर अपना जीवन यापन बड़ी मुश्किलों के साथ करते हैं, वे लोग बकरवाल कहलाते हैं। उनकी जिंदगी बड़ी जोखिम भरी होती है। कभी उन्हें आतंकवादी परेशान करते हैं, कभी कोई उनकी बकरियां उठा ले जाता है। उसी बैकड्रॉप पर फिल्म ‘करीम मोहम्मद’ की कहानी है, जिसमें एक पिता-बेटे के रिश्ते को दिखाया गया है। मैंने पिता का रोल किया है, जबकि बच्चे का रोल हर्षित रजावत ने अदा किया है। फिल्म में बच्चा पिता से बहुत तरह के सवाल पूछता रहता है, जो उसके मासूम जेहन में आते हैं। बच्चे के सवालों के जरिए जो इश्यूज उठाए गए हैं, वह दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देंगे कि किस तरह आतंकवाद, जात-पात और भेदभाव हमारी इंसानियत को खत्म करते हैं। बाप बेटे की इस कहानी में हर्षित रजावत ने यशपाल शर्मा के बेटे का रोल किया है. आतंकवाद के विरुद्ध एक मैसेज देती यह फिल्म कई फिल्म महोत्सवों में दिखाई और सराही गई है और अब तक इस फिल्म को 18 अवार्ड भी मिल चुके हैं. इसमें यशपाल शर्मा ने बकरियां चराने वाले एक शख्स का रोल किया है. फिल्म में पत्थरबाजी जैसे कई इशू उठाए गए हैं.

प्रोड्यूसर रविन्द्र रजावत की इस फिल्म को अनहद स्टूडियो प्रस्तुत कर रहा है. फिल्म के लेखक जितेन्द्र गुप्ता, संगीतकार बालकृष्ण शर्मा और एडिटर प्रकाश झा हैं. फिल्म में यशपाल शर्मा और हर्षित रजावत के अलावा अलका अमिन, राजेश जैस, रवि जान्घु, सुनील जोगी, अनुज वशिष्ट, जूही सिंह, पारस वैदया और वीर गुज्जर ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

sixteen + eight =

Most Popular

To Top