वीरेंद्र कंवर ने प्रदेश वासियों को रक्षा बंधन पर्व की दी बधाई
ऊना – रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से ब्रह्म कुमारी बहन आशा तथा बहन हरजीत ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर को आज बंगाणा में राखी बांधी।
इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने सभी प्रदेश वासियों को भाई-बहन के इस पवित्र पर्व पर शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि रक्षा बंधन का यह पवित्र त्यौहार भाई-बहन के असीम प्यार का प्रतीक है तथा इस शुभ दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र रूपी राखी को बांधती है। उन्होने कहा कि यह त्यौहार हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भी एक रूप है। उन्होने इस पवित्र पर्व के अवसर पर सभी प्रदेश वासियों के सुखद जीवन की कामना भी की है।