संसार

अमेरिका : सिख व्यक्ति की स्टोर में हत्या के मामले में एक गिरफ्तार

न्यूयॉर्क- अमेरिका में सिख व्यक्ति की कथित तौर पर की गई हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पिछले सप्ताह न्यू जर्सी में सिख युवक अपने स्टोर में मृत अवस्था में पाया गया था। उसके शरीर पर चाकू से हमले किए जाने के जख्म थे। 55 वर्षीय त्रिलोक सिंह को 16 अगस्त को उनके चचेरे भाई ने उनके स्टोर में मृत देखे गए थे। उनके सीने पर चाकू से हमला किए जाने के जख्म थे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसेक्स काउन्टी के कार्यवाहक अभियोजक रॉबर्ट लौरिनो ने बताया कि न्यूयॉर्क के उबियरा को गिरफ्तार किया गया है और उस पर सिंह की हत्या का आरोप लगाया गया है। उबियरा को हिरासत में लेने पर गुरुवार को सुनवाई होगी। जानकारी के अनुसार, मृतक सिंह बेहद दयालु किस्म के व्यक्ति थे। उनकी पत्नी और बच्चे भारत में रहते हैं। वे अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए खुद का स्टोर चला रहे थे। उनके परिवार ने अब स्टोर को बंद कर दिया है, क्योंकि अमेरिका में लगातार सिखों पर हो रहे हमलों के कारण सिख समुदाय डरा हुआ है।बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में कैलिफोर्निया में सिख समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध बढ़ गए हैं। इस राज्य में सिखों की सबसे बड़ी आबादी रहती है। पिछले तीन सप्ताह में अमेरिका में अल्पसंख्यक सिख समुदाय को निशाना बनाने की यह तीसरी घटना थी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ten − 4 =

Most Popular

To Top