चंडीगढ़,
पंजाब सरकार ने आज 2 आई.ए.एस अधिकारियों के तबादले और तैनातियों के हुक्म जारी किये हैं। प्रवक्ता के अनुसार 2 आई.ए.एस. अधिकारियों में श्री राज कमल चौधरी, आई.ए.एस को सचिव, व्यय (वित्त विभाग), अतिरिक्त प्रभार सचिव, शिकायत निवारण, जबकि श्री अजोय शर्मा, आई.ए.एस, को मुख्य कार्यकारी अफ़सर,पंजाब स्टेट वाटर सप्लाई एंड सिवरेज बोर्ड, अतिरक्ति प्रभार ज्वाईंट मैनेजिंग डायरैक्टर -कम – मुख्य कार्यकारी अफ़सर पंजाब म्युनिसिपल इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्पोरेशन और एक्स-ऑफिशीओ सचिव, स्थानीय निकाय, अतिरिक्त प्रभार सचिव, पंजाब राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग के तौर पर तैनात किया गया है। इसी तरह एक और आदेश के अनुसार सब -डिविजऩल मैजिस्ट्रेट, होशियारपुर को अपनी मौजूदा पोस्ट के साथ साथ लैंड एक्यूज़ीशन कुलैक्टर, धोलबाहा डैम, निर्माण परिमंडल, होशियारपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
