संसार

केरल बाढ़ पर इमरान खान का ट्वीट, कहा पाकिस्तान मदद के लिए तैयार

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान बाढ़ प्रभावित केरल को किसी भी तरह की मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों को शुभकामनाएं भेजी। केरल में आठ अगस्त से मूसलाधार बारिश के कारण 230 से अधिक लोग मारे गए हैं और कम से कम 10.10 लाख लोग अभी भी शिविरों में रह रहे हैं। पिछले सप्ताह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले खान ने केरल के लोगों के प्रति ट्विटर पर अपना समर्थन व्यक्त किया है। खान ने एक ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान के लोगों की तरफ से भारत में केरल में बाढ़ के कारण तबाही झेलने वालों के प्रति प्रार्थना और शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं। हम किसी भी तरह की मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार हैं।’कई देशों ने केरल में बाढ़ राहत अभियानों के लिए सहायता देने की घोषणा की है। संयुक्त अरब अमीरात ने करीब 700 करोड़ रुपए सहायता की पेशकश की है। इसके अलावा कतर ने करीब 35 करोड़ रुपए और मालद्वीव ने 35 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

16 + eleven =

Most Popular

To Top