पंजाब

केरल के लोगों द्वारा दिखाए अथाह आभार के कारण भावुक हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा राहत संबंधी अधिक से अधिक कोशिशें जारी रखने का ऐलान

चण्डीगढ़,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा केरल के बाढ़ पीडि़त लोगों के लिए राहत संबंधी की गई कोशिशों के समर्थन में केरल के लोगों द्वारा दिखाए गए अथाह आभार ने उनको बहुत ज़्यादा भावुक कर दिया है और इस बात ने उनके दिल को छू लिया है । पंजाब के हक में नारे लगाते हुए केरल के लोगों की सामने आईं वीडयो के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने उक्त ट्वीट किया । पंजाब सरकार की तरफ से भेजी गई राहत सामग्री के डिब्बे प्राप्त करते हुए केरल के लोग भारी उत्साह में वीडियो में पंजाब के हक में नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं । मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपने ट्वीट में कहा है कि केरल के बाढ़ पीडितों के लिए हमारे छोटे से योगदान के लिए केरल के लोगों की तरफ से दिखाए अथाह आभार के कारण मैं बहुत भावुक हूँ और हम पंजाबी राहत और पुर्नवास में सहायता के लिए अपनी अधिक से अधिक कोशिशें करते रहेंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार के छोटे से यत्नों के प्रति केरल के लोगों द्वारा की गई सराहना के कारण वह अपने आप को बहुत ज़्यादा नम्र महसूस कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए केरल के लिए राहत कोशिशों में आगे आना हरेक भारतीय का फज़ऱ् है । कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पिछले हफ़्ते बाढ़ के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए केरल के लिए 10 करोड़ रुपए की सहायता का ऐलान किया था जिसमें से 5 करोड़ रुपए केरल के मुख्यमंत्री राहत फंड में तबदील कर दिए गए हैं । यह राशि पंजाब के मुख्यमंत्री के राहत फंड में से तबदील की गई है । बाकी राशी की राहत सामग्री केरल को वायु सेना के जहाजों के द्वारा भेजी जा रही है । इस राहत सामग्री में मुख्य तौर पर खाने -पीने वाले पूरी तरह तैयार पदार्थ हैं । एक -एक किलो के पैकटों में पीने वाला पानी, बिस्कुट, चने और दूध का पाउडर पैक किया गया है । ऐसा केरल सरकार के अनुरोध पर किया गया है । राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार आई.ए.एस अधिकारी बसंत गर्ग के साथ अधिकारियों की एक छोटी सी टीम थीरूवनंथपुरम में तैनात की है जोकि राहत कार्यों में बढिय़ा तरीके से तालमेल पैदा करने के लिए केरल सरकार के साथ तालमेल में है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि ज़रूरत के अनुसार आगे और राहत सामग्री भेजी जायेगी । उन्होंने कहा कि ऐसा केरल के स्थानीय प्रशासन की ज़रूरतों के मुताबिक किया जायेगा । उन्होंने सरकार के राहत प्रयासों में पंजाबियों को आगे आने की अपील की ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

6 − two =

Most Popular

To Top