ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल अपनी पार्टी के विरोधी से नेतृत्व में दूसरी बार परिवर्तन की चुनौती का सामना कर रहे है। हाल में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में तीन कैबिनेट मंत्रियों ने टर्नबुल से अपना समर्थन वापस ले लिया है। प्रधानमंत्री टर्नबुल की लिबरल पार्टी गठबंधन सरकार में सबसे बड़ी पार्टी है। टर्नबुल को मंगलवार को पार्टी के अंदर हुए मतदान में मामुली जीत से चुना गया था लेकिन अब फिर से आई चुनौती के कारण उनकी स्थिति कमजोर लगती है। ऊर्जा नीति पर मतभेदों और लगातार खराब मतदान के कारण प्रधानमंत्री टर्नबुल दबाव में है। हाल में क्वीन्सलैंड मे हुए उपचुनाव में उनकी पार्टी हार गई थी और अगले वर्ष मई में आम चुनाव होने हैं। विपक्षी लेबर पार्टी ने सरकार पर अनिश्चितता का आरोप लगाया है।
