राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज नई दिल्ली में अंतरराट्रीय बौद्ध सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन। इस सम्मेलन में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और रूस समेत 29 देशों के शिष्टमंडल लेंगे हिस्सा, सम्मेलन का उद्धेश्य बौद्ध धरोहर को बढ़ावा देना है। नई दिल्ली मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का उद्देश्य भारत की बौद्ध धरोहर को प्रदर्शित करना और देश के बौद्ध स्थलों में पर्यटन को बढ़ावा देना है। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आसियान देशों का मंत्री स्तरीय शिष्टमंडल इस सम्मेलन में हिस्सा लेगा। अमरीका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और रूस समेत 29 देशों के शिष्टमंडल भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। जापान इस सम्मेलन का प्रतिभागी देश है।