मंडी – विशिष्ट दिव्यांगता पहचान कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से आज यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से किया गया।
इस कार्यशाला में मंडी जिला के अतिरिक्त हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू तथा लाहौल-स्पिति जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला कल्याण अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यशाला में स्रोत व्यक्ति के रूप में धर्मेंद्र चौहान तथा कुमारी आंचल रायजदा ने विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र धारक विशेष रूप से सक्षम व्यक्ति केंद्र सरकार की वेबसाईट www.swavlambancard.gov.in के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इसके उपरांत उनका कार्ड तैयार कर उनके पते पर प्रेषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी वे आनलाईन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। कार्यशाला में जिला मंडी के तहसील कल्याण अधिकारियों ने भी भाग लिया।
