भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के वलसाड में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों के सामूहिक ई-गृहप्रवेश समारोह में हिस्‍सा लेंगे। प्रधानमंत्री वलसाड़ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को मकान आवंटित करेंगे। 17 हज़ार करोड़ से ज़्यादा की लागत से बने सवा लाख मकानों में डिज़िटल रूप से गृह प्रवेश का कार्यक्रम भी होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री गुजरात यात्रा के दौरान गांधीनगर में बने एक अनोखे विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे। ये विश्वविद्यालय दुनिया का अकेला संस्थान है, जहां पर सिर्फ फॉरेंसिक साइंस से जुड़े विषयों का शोध और संबंधित तकनीक का प्रशिक्षण भी होता है। फॉरेंसिक और इससे जुड़े विषयों के लिए 2008 में इसकी शुरुआत हुई। गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विश्वविद्यालय की शुरुआत की थी। 2009 में शुरू हुए इस विश्वविद्यालय को 2011 में यूजीसी की मान्यता हासिल हुई। इसके बाद इसकी ख़्याति लगातार बढ़ती रही। यहां आज 2 हज़ार से ज्यादा छात्र 46 विषयों पर शोध कर रहे हैं।

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे और 40 छात्र-छात्राओं को समान्नित करेंगे। प्रधानमंत्री गुजरात के जूनागढ़ में भी कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें सबसे अहम इस इलाक़े को मिलने वाला एक अस्पताल है। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान जूनागढ़ में 362 करोड़ की लागत से बनी अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इसमें 250 करोड़ की लागत से बना एक नया अस्पताल भी शामिल है जो 650 बिस्तरों वाला है। अस्पताल के बन जाने से आस-पास के क्षेत्र में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को मिल सकेंगी। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय के बने भवन का रिमोट के ज़रिए लोकार्पण भी करेंगे।साथ ही जूनागढ़ के लिए मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट, सीवेज़ ट्रीटमेंट प्लांट से लेकर अन्य विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। जूनागढ़ के लिए प्रधानमंत्री की ये यात्रा अन्य विकास कार्यों के अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए काफी अहम साबित होगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

eighteen − two =

Most Popular

To Top