पंजाब

पंजाब पुलिस द्वारा नाईजीरियन तस्कर 1.8 करोड़ की हेरोइन सहित गिरफ्तार

चंडीगढ़,
पंजाब पुलिस द्वारा विदेशी नागरिकों ख़ास तौर पर अफ्रीकन मूल के लोगों जो नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं पर शिकंजा कसते हुए एक नाईजीरियन तस्कर को 1.8 करोड़ रुपए की 2 किलोग्राम हेरोइन सहित गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस ने फ्रैंक मारगिन, 27, की पहचान एक बड़े नशा तस्कर के तौर पर की है जो दिल्ली और अफगानिस्तान में मौजूद कई अफगानी नागरिकों के संपर्क में था और राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब में नशा तस्करों को नशे मुहैया करवाता था। इस संबंधी जानकारी देते हुए रूपनगर के एसएसपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि कई और अफ्रीकन नशा तस्करों के गुट का मुखिया फ्रैंक मौजूदा समय में दिल्ली में रह रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस इस गिरोह के बाकी सदस्यों की खोज में जुटी हुई है। जाँच से यह तथ्य सामने आया है कि फ्रैंक पंजाब के विभिन्न जि़लों के कुल 25 नशा तस्करों के संपर्क में था और वह जुलाई महीने में ही 3.5 किलो हेरोइन और 60 ग्राम आईस बेच चुका है। श्री शर्मा ने बताया कि पुलिस का विशेष ध्यान अब फ्रैंक द्वारा चलाए जाते इस गुट के तस्करी के तौर -तरीकों की तरफ है जोकि दिल्ली के चंद्र विहार,उत्तम नगर और द्वारिका आदि इलाकों में सक्रिय था। विदेशी नागरिकों के नशा तस्करी में बड़े स्तर पर शामिल होने के चलते कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ऐसे विदेशी नागरिकों के विरद्ध पुलिस को सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। उत्तरी राज्यों के लिए नशों के खि़लाफ़ साझा रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्रियों के कल हुए क्षेत्रीय सम्मेलन में भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी। इस सम्मेलन के दौरान हरियाणा ने विदेशी विद्यार्थियों को स्टडी वीज़ा देने से पहले उनकी जांच किये जाने पर ज़ोर दिया था। इस बैठक के दौरान उत्तराखंड ने बताया था कि विदेशी विद्यार्थियों की नशों में सम्मिलन के मामलों की संख्या बढऩे के कारण दून के स्कूलों द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को दाखि़ला देने से संकोच किया जा रहा है।  पंजाब पुलिस के आंकड़ों से मुताबिक साल 2017 में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत विदेशी नागरिकों के खि़लाफ़ 39 केस दर्ज किये गए और 50 अफ्रीकन इन मामलों में गिरफ़्तार किये गए। इनमें से 42 नाईजीरियन थे। इन मामलों में संदिग्धों के पास से कुल 6.38 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।  साल 2018 में अब तक 20 केस दर्ज किये जा चुके हैं, जिनमें 18 नाईजीरियनों सहित 24 अफ्रीकनों को गिरफ़्तार किया गया है और इन मामलों में 21.55 किलोग्राम हेरोइन और 6 किलोग्राम अफ़ीम ज़ब्त की गई है।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

five × 5 =

Most Popular

To Top