चंडीगढ़,
विजीलैंस ब्यूरो पंजाब ने आज कार्यालय रजिस्ट्रार जन्म और मृत्यु, नगर निगम जालंधर में तैनात सुपरिडेंट और उसके एजेंट को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू किया है। आज यहाँ विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सुपरिडेंट निर्मल सिंह और उसके एजेंट थोमस मसीह को सुखदेव सिंह निवासी गाँव कटाना, जालंधर की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त सुपरिडेंट और उसके एजेंट की तरफ से उसके जन्म सर्टिफिकेट में नाम और जन्म तारीख़ में संशोधन करने के बदले 5,000/-रुपए रिश्वत की माँग की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस द्वारा शिकायत की जांच के उपरांत उक्त दोषी सुपरिडेंट और उसके एजेंट को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। उक्त दोषी के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत जालंधर स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थाने में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।