पंजाब

मुख्यमंत्री द्वारा फतेहगढ़ साहिब में दीवार गिरने से मारे गए छ: मज़दूरों के परिवारों के लिए एक -एक लाख रुपए के एक्स-ग्रेशिया अनुदान का ऐलान

लोक निर्माण विभाग को दर्दनाक हादसे की तकनीकी जांच करने के हुक्म

चंडीगढ़/फ़तेहगढ़ साहिब,

मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने फतेहगढ़ साहिब जिले के गाँव लखनपुर में एक राईस शैलर की दीवार गिरने से छ: मज़दूरों के मारे जाने की दुखद घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उनके परिवारों के लिए एक-एक लाख रुपए एक्स -ग्रेशिया अनुदान का ऐलान किया है । मुख्यमंत्री ने फतेहगढ़ साहिब के डिप्टी कमिशनर को जख़़्मी पाँच मज़दूरों का हर संभव इलाज करवाने को यकीनी बनाने के लिए कहा है जिनके इलाज का खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी । घायलों को चण्डीगढ़ के सैक्टर 32 स्थित सरकारी हस्पताल में दाखि़ल करवा दिया गया है। मुख्यमंत्री के हुक्मों पर शैलर मालिक के खि़लाफ़ आई.पी.सी. की धारा 304 अधीन मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी गई है । इसी दौरान लोक निर्माण विभाग को इस दुखद घटना के तकनीकी कारणों बारे विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है ।  दुखी परिवारों के साथ हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने ईश्वर के समक्ष दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में शाश्वत निवास देने के लिए अरदास की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

1 + eight =

Most Popular

To Top