चंडीगढ़,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाना अच्छा संकेत नहीं था और यह पूरी तरह टालने योग्य था। आज यहाँ फोटो प्रदर्शनी के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हर दिन सरहदों पर हमारे भारतीय सैनिकों को शहीद किया जा रहा है तो श्री सिद्धू को ऐसे संकेत का इज़हार करने से बचना चाहिए था। सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर मारने के हुक्म देने वाला तो सेना का प्रमुख ही होता है और सैनिक तो अपने प्रमुख के हुक्मों का पालन करते हैं। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि हमारे सैनिकों की हत्याओं के लिए पाकिस्तान का सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा जि़म्मेदार है और सिद्धू को उसके प्रति ऐसे संकेत का दिखावा नहीं करना चाहिए था। श्री सिद्धू द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर (पी.ओ.के.) के मुखिया के साथ बैठने बारे पूछे जाने पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि यह हो सकता है कि कैबिनेट मंत्री को यह पता न हो कि उसके साथ कौन बैठा है और बैठने के इंतज़ाम भी उसके हाथों में नहीं थे।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष द्वारा श्री सिद्धू का इस्तीफ़ा लेने की माँग को ग़ैर-वाजिब बताते हुए खारिज कर दिया।
एक अन्य सवाल के जवाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि जहाँ तक श्री सिद्धू के इमरान ख़ान के शपथ ग्रहण समारोह में जाने की बात है, क्रिकेट खेलने के समय के दौरान उसके पूर्व क्रिकेटर के साथ नज़दीकी संबंधों के कारण निजी हैसियत में वह शामिल होने के लिए गए थे। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि सोमवार को वह हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करके नशों की समस्या पर विचार-विमर्श करने और इस समस्या के साथ निपटने के लिए साझा रणनीति तैयार करेंगे। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री एम.एल. खट्टर ने बीते दिन उनको मीटिंग का न्योता दिया था जिनको उन्होंने स्वीकार कर लिया है। नशों की समस्या से निपटने के लिए सभी राज्यों द्वारा संयुक्त प्रयास शुरु करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उन्होंने खुद इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कुछ हफ़्ते पहले पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखे थे।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि कोई भी राज्य नशों के मुद्दे को अनदेखा नहीं कर सकता क्योंकि यह समस्या हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए बहुत घातक है। उन्होंने कहा कि चाहे पंजाब सरकार अपने स्तर पर इस समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठा रही है परन्तु नशों की अंतरराज्यीय तस्करी के मद्देनजऱ पड़ोसी राज्यों के सहयोग की भी ज़रूरत है क्योंकि पिछले कुछ हफ़्तों में ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं। इस दौरान ट्राईसिटी फोटो आर्ट सोसाईटी द्वारा लगाई गई वार्षिक फोटो प्रदर्शनी ‘दृष्टि-2018’ में अपनी फोटो की प्रदर्शनी करने वाले फोटोग्राफरों को मुख्यमंत्री ने बधाई दी। उन्होंने नौजवान फोटोग्राफरों की विशेष तौर पर प्रशंसा की जिन्होंने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर उदाहरणीय कार्यों का प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सोसाईटी के लिए पाँच लाख रुपए का अनुदान देने का ऐलान किया।
कैपशन: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह रविवार को चण्डीगढ़ में गवर्नमैंट म्युूजिय़म एंड आर्ट गैलरी में विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए। इस फोटो प्रदर्शनी का आयोजन ट्राईसिटी फोटो आर्ट गैलरी की ओर से किया गया था।