पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह को अमरीका के ‘लीजन ऑफ मैरिट’ सम्मान से नवाजा गया है। सिंह को यह पुरस्कार अगस्त 2014 से दिसम्बर 2016 तक सेना प्रमुख के रूप में असाधारण और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया गया है। सेना ने ट्वीट किया कि अमरीकी राष्ट्रपति ने जनरल दलबीर सिंह (सेवानिवृत्त) को लीजन ऑफ मैरिट सम्मान दिया है।