मण्डी – सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपने जन सम्पर्क अभियान के अंतर्गत आज निचला व उपरला घनाला, दतवाड, संधोल, लसराणा, सोहर, सकलाना, सोहर चम्बयाल, सोहर भनवाण तथा टकरेड़ गांव में लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उनका मौके पर ही निपटारा किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कार्यभार संभालने के उपरान्त राज्य सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कल्याणकारी तथा विकासात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन को गति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के सात महीने के कार्यकाल के दौरान राज्य में अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित की जाने वाली 3,267 करोड़ रूपये की पेयजल योजनाएं प्रमुख हैं।
उन्होंने कहा कि संधोल क्षेत्र बागवानी तथा कृषि के लिए अति लाभदायक है। क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 140 करोड़ रूपये की सिंचाई योजना निर्मित की जा रही है जिसका शीघ्र ही शिलान्यास कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाए रखने के लिए संधोल में 33 के.वी. एचटी लाईन बिछाई जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बैरी में कोल्ड स्टोर व प्रोसैसिंग यूनिट स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र में वर्तमान में 320 करोड़ रूपये की पेयजल योजनाएं निर्मित की जा रही हैं। श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2000 से पूर्व निर्मित पेयजल योजनाओं का नवीनीकरण किया जायेगा, जिस पर 800 करोड़ रूपये व्यय किए जायेंगे। संधोल क्षेत्र में सड़कों के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कमलाह से टौरखोला सड़क पर 3 करोड़ 80 लाख रूपये, कोटवाहन से चटरौण सड़क पर 3 करोड़ 96 लाख रूपये, स्योह से बेरी सड़क पर 5 करोड़ रूपये, संधोल-सोहर सड़क पर 4 करोड़ 70 लाख रूपये, स्योह-बेरी सड़क पर 5 करोड़ रूपये तथा नरवालखा से खेरी सड़क पर 3 करोड़ 38 लाख रूपये खर्च किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि संधोल बस अड्डे का निर्माण का शीघ्र ही पूरा कर इसका उद्घाटन कर लिया जायेगा । उन्होंने सकलानी बस्ति महिला मंडल को 20 हजार रूपये देने की घोषणा की । इस अवसर पर प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री श्री रजत ठाकुर, पंचायत प्रधान मीरा देवी, रीता रानी, जिला परिषद सदस्य कश्मीर सिंह, पंचायत समिति सदस्य रघु जम्वाल, मंडल भाजपा सचिव ओम प्रकाश, भाजपा राज्य कार्यकारणी सदस्य जोगेन्द्र धलारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय निराला, तहसीलदार संधोल जगदीश लाल, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण तथा विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंताओं सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।