ऊना

चिंतपूर्णी में खाई में गिरी इनोवा, बच्ची की मौत

चिंतपूर्णी(ऊना)। धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी के तलवाड़ा पास में सड़क केधंसने से श्रद्धालुओं से भरी एक इनोवा कार खाई में गिर गई। हादसे मेंअढ़ाई साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामले के संदर्भ मेंं छानबीन शुरू हो गई।जानकारी के अनुसार अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे कपूरथला पंजाब का एक परिवार चिंतपूर्णी में माथा टेकर वापस इनोवा गाड़ी में घर लौट रहे थे, कि तलवाड़ा बाईपास मार्ग पर अचानक सड़क धंसने से गाड़ी नीचे गिर गई और आईपीएच पाइपों में अटक गई। गाड़ी का शीशा खुला होने के कारण अढ़ाई वर्षीय एक बच्ची गिर गई और मलबे में दबने से मौत हो गई। घटना के दौरान गाड़ी में छह लोग सवार थे, जिन्हे हल्की चोटें आई है। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑप्रेशन चलाया गया। जिसके बाद काफी काफी मशक्त कर बच्ची को ढूंढा गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उधर एसपी दीवाकर ने कहा कि मामले की पुष्टी की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवको पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

four × 4 =

Most Popular

To Top