सैफ अली खान का आज जन्मदिन है और इस बार बर्थडे गर्ल का कुछ खास करने का प्लान हैं। पहली बार सारा अली खान अपना जन्मदिन दोस्तों और परिवार के साथ न मना कर अपने काम के साथ ही मनाना चाहती है। दरअसल इस जन्मदिन पर सारा अली खान काफी व्यस्त हैं। एक तो उनकी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ के पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है। तो दूसरी ओर उनकी सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ एक और फिल्म ‘सिम्बा’ की शूटिंग चल रही है।इसके लिए इन दिनों सारा अली खान जमकर जिम और डांस रिहर्सल्स में पसीना बहा रही हैं। हिंदुस्तान टाइम्स को मिली जानकारी के मुताबिक इस जन्मदिन सारा अली खान आने वाले दिनों में होने वाली दिनों में ‘सिम्बा’ में होने वाले गाने की शूटिंग की तैयारी कर रही है और अपनी डांस क्लासेस को पूरा करने में जुटी हुई हैं।सूत्र ने जानकारी दी है, ‘इस साल, उनकी प्लानिंग अलग है। सारा, जो हमेशा अपना जन्मदिन दोस्तों और परिवार के साथ मनाती थीं इस बार आने वाली एक गाने की शूटिंग के लिए डांस रिहर्सल में बिताएंगी।’सूत्र ने कहा, ‘जिस गाने पर सारा इस वक्त रिहर्सल कर रही है वो एक बेहत जरुरी और बड़ा गाना है। हालांकि फिल्ममेकर्स ने उन्हें बर्थडे पर आराम करने को कहा था लेकिन सारा ने अपनी रिहर्सल्स जारी रखने का फैसला किया है। वह पिछले कुछ दिनों से इस डांस के लिए तैयारियां कर रही है और अपनी लय को तोड़ना नहीं चाहती इसीलिए वो अपने रुटीन में बदलाव नहीं करना चाहती और इसी के चलते वो जन्मदिन पर भी ब्रेक नहीं लेना चाहती और अपना डांस रुटीन में बदलाव नहीं करना चाहती।’सूत्र ने कहा कि, ‘सारा दरअसल अपने काम के लिए बहुत समर्पित है और बहुत एक्साइटेड है। इसीलिए अपने काम में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।’याद दिला दें कि हमने आपको जानकारी दी थी कि ‘सिम्बा’ सारा अली खान की डेब्यू फिल्म हो सकती है। क्योंकि भले ही उन्होंने ‘केदारनाथ’ पहले साइन की थी लेकिन रिलीज डेट में बदलाव के चलते रणवीर सिंह के साथ उनकी फिल्म ‘सिम्बा’ पहले रिलीज हो जाएगी। वैसे, आपको सारा की किस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है।
