अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इस वक्त भारत से दूर यूएस में कैंसर के खिलाफ अपनी जंग लड़ रही हैं। सोशल मीडिया के जरिए सोनाली के बारे रेगुलर अपडेट्स आ रहे हैं। खुद सोनाली भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए कुछ न कुछ नई जानकारिया देती रहती हैं। हाल ही में सोनाली ने अपने बेटे रणवीर के बर्थडे पर एक भावुक मैसेज शेयर किया था, जो बतौर शख्सियत अभिनेत्री के व्यक्तित्व को समझने में मदद करता है। अब सोनाली को लेकर अनुपम खेर ने एक भावुक मैसेज शेयर किया है।अनुपम खेर हाल ही में न्यू यॉर्क में थे। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मैंने सोनाली बेंद्रे के साथ कुछ फिल्में की हैं। हम मुंबई में कई बार सामाजिक रूप से मिले हैं। वह काफी खुशमिजाज और बेहतरीन इंसान हैं। हालांकि, यह केवल पिछले 15 दिनों की बात है, जब मुझे उनके साथ न्यू यॉर्क में कुछ क्वॉलिटी टाइम बिताने का मौका मिला और मैं आसानी से कह सकता हूं कि वह मेरी हीरो हैं।’ इस ट्वीट के साथ अनुपम ने सोनाली की मुस्कुराते हुए एक खूबसूरत तस्वीर भी पोस्ट की है। यह तस्वीर सोनाली ने अपने बाल कटवाने के बाद पोस्ट की थी। अनुपम खेर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं ओर इस दफा उनका ट्वीट सोनाली को लेकर आया है।सोनाली बेंद्रे के कैंसर से जूझने की खबर जब से सामने आई है तब से ही उनके फैंस थोड़े मायूस थे। 43 वर्षीय सोनाली बेंद्रे ने कई शानदार हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। पिछले लंबे समय से वह फिल्मों से ब्रेक लेकर छोटे पर्दे पर सक्रिय थी। हाल ही में सोनाली बेंद्रे के हसबैंड गोल्डी बहल ने भी सोनाली की हेल्थ स्टेबेल होने की बात ट्वीट कर कही थी। खैर, हम तो यही चाहेंगे कि सोनाली जल्द कैंसर के खिलाफ अपनी जंग जीतकर टीवी पर वापस मुस्कुराते हुए नजर आए।
