मनोरंजन

जैकी श्रॉफ का पुराना अपार्टमेंट बना टाइगर और दिशा का नया आशियाना!

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की नजदीकियां किसी से छिपी हुई नहीं हैं। दोनों के लिए ये साल करियर के लिहाज से भी शानदार रहा है। इसी साल के शुरुआत में इस कपल की फिल्म ‘बागी 2’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स आॅफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। फिल्म में लोगों को इस ‘रियल लाइफ कपल’ की आॅन स्क्रीन केमिस्ट्री भी खूब पसंद आई थी। ये फिल्म टाइगर और दिशा दोनों के ही करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म भी थी।दोनों एक्टर्स पिछले लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन खुलकर दोनों में से किसी ने भी कभी अपनी रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। दोनों पिछले दिनों साथ में छुट्टियां बिताने के लिए भी गए थे, लेकिन ये ट्रिप भी छिपते-छिपाने वाली ही ज्यादा थी। हालांकि, दोनों की इंस्टाग्राम तस्वीरों ने राज को राज नहीं रहने दिया था और लोगों को पता चल ही गया कि टाइगर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।खैर, अब एक बार फिर से टाइगर और दिशा को लेकर दिलचस्प खबर सामने आ रही है। डीएनए की एक रिपोर्ट की मानें तो टाइगर श्रॉफ ने मुंबई के बांद्रा इलाके में वास्तु हाइट्स में एक अपार्टमेंट रेंट पर लिया है। इसी रिपोर्ट के मुताबिक कुछ का कहना है कि दोनों ने ये अपार्टमेंट क्वालिटी टाइम बिताने के लिए लिया है तो कुछ का कहना है कि यहां केवल दिशा ही रहती हैं। दिलचस्प बात यह भी है कि इसी बिल्डिंग में पहले जैकी श्रॉफ भी रहा करते थे। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि असल में माजरा क्या है। बहरहाल, टाइगर इस बिल्डिंग से अच्छे से वाकिफ हैं और उन्होंने अपनी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने के लिए अपनी ही पुरानी बिल्डिंग को चुना है।दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर इन दिनों धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2’ की शूटिंग निपटा रहे हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट अनन्या पांडे और तारा सुतारिया नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास सिद्धार्थ आनंद की दो फिल्में भी हैं। इनमें से पहली फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन भी नजर आएंगे। दिशा की बात करें तो वह इन दिनों सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग निपटा रही हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twelve + 14 =

Most Popular

To Top