चंडीगढ़ – पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने सदर थाना पट्टी में तैनात एक हवलदार बलविन्दर सिंह को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त हवलदार को शिकायतकर्ता पलविन्दर सिंह निवासी टीचर कालोनी, फरीदकोट की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उसके भाई को नशा तस्करी केस में उसके विरुद्ध कार्यवाही न करने के एवज़ में उक्त हवलदार द्वारा 1 लाख रुपए की माँग की गई है और सौदा 50,000 रुपए में तय हुआ है।विजीलैंस द्वारा शिकायत की जांच के उपरांत उक्त दोषी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि दोषी हवलदार के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।