पंजाब

अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी पोस्ट -मैट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ लें: साधु सिंह धर्मसोत

सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा वज़ीफ़े के लिए ऑनलाईन आवेदनपत्र की मांग
चंडीगढ़ – पंजाब के सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने राज्य के अल्पसंख्यक वर्ग से सम्बन्धित विभिन्न संस्थाओं में पढ़ रहे विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप स्कीमों का लाभ लेकर अपने जीवन में निश्चित किया स्थान हासिल करने का आमंत्रण दिया है।यह खुलासा करते हुए स. धर्मसोत ने कहा कि पोस्ट -मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत वज़ीफ़ा लेने के लिए राज्य के सिख, मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध धर्म का अनुयायी, पारसी और जैन वर्गों से सम्बन्धित विद्यार्थी ऑनलाईन अप्लाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शैक्षिक सैशन 2018 -19 के दौरान विद्यार्थी 30 सितम्बर, 2018 तक नये/ रीन्यूअल आवेदनपत्र के लिए ऑनलाईन अप्लाई कर सकते हैं।स. धर्मसोत ने बताया है कि सरकारी, ग़ैर सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों, कालेजों और यूनिवर्सिटियों सहित रिहायशी संस्थाओं, पॉलिटेक्निक कालेजों, आई.टी.आईज़, औद्योगिक प्रशिक्षण सेंटरों में पढ़ रहे विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदनपत्र नेशनल स्कॉलरशिप वेब -साइट के द्वारा भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह स्कीम 100 प्रतिशत केंद्रीय प्रायोजित स्कीम है।स. धर्मसोत ने बताया कि पोस्ट-मैट्रिक सकॉलरशिप के लिए वे विद्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं, जिनके माता-पिता की आय 2 लाख रुपए सालाना, विद्यार्थी पंजाब का मूल निवासी हो, रेगुलर तौर पर पढ़ रहा हो और उसने पिछली परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों। उन्होंने बताया है कि एक परिवार के दो से अधिक विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ नहीं ले सकेंगे जबकि इस स्कीम के अधीन स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाला विद्यार्थी पंजाब सरकार या भारत सरकार की किसी भी अन्य स्कीम अधीन ऐसा लाभ प्राप्त नहीं कर सकेगा।स. धर्मसोत ने आगे बताया कि वज़ीफ़े के नवीनीकरण के लिए वही विद्यार्थी हकदार होंगे जिन्होंने अपने इम्तिहान में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों। उन्होंने बताया कि 11वीं और 12वीं क्लासों के लिए दाखि़ला और ट्यूशन फीस के लिए वज़ीफ़ा 7 हज़ार रुपए सालाना, 11वीं और 12वीं स्तर पर तकनीकी वोकेशनल पाठ्यक्रमों के लिए दाखि़ला और ट्यूशन /पाठ्यक्रम फीस 10 हज़ार रुपए सालाना, अंडर ग्रैजुएट /पोस्ट ग्रैजुएट के लिए दाखि़ला और ट्यूशन फीस 3 हज़ार रुपए सालाना, एक शैक्षिक सैशन में 10 महीने मैंटीनैंस अलाऊंस 11वीं, 12वीं 380 रुपए प्रति माह और तकनीकी वोकेशनल पाठ्यक्रमों के लिए 230 रुपए प्रति माह और ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट स्तर पर टैकनिकल और प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के इलावा अन्य पाठ्यक्रमों के लिए 570 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। इसके इलावा जिन विद्यार्थियों को किसी भी यूनिवर्सिटी या अथॉरिटी द्वारा फैलोशिप न मिल रही हो, को एम.फिल और पी-एच.डी. के लिए 1200 रुपए प्रति माह वज़ीफ़ा दिया जायेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

17 + eighteen =

Most Popular

To Top