पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी के चेयरमैन सचिवालय के तौर पर औपचारिक तौर पर लिखित निमंत्रण पत्र आया
चंडीगढ़ – पाकिसतान के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने जा रहे पाकिस्तान तहरीक -ऐ -इंसाफ़ (पी.टी.आई.) के चेयरमैन इमरान ख़ान ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को निमंत्रण पत्र भेजा है। इसके इलावा इमरान ख़ान ने स. सिद्धू को निजी तौर पर फ़ोन करके शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण दिया जिसको स. सिद्धू ने विनम्रता के साथ कबूला और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की सहमति दी।इस संबंधी जानकारी देते हुए स. सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के चेयरमैन सचिवालय की ओर से आए निमंत्रण पत्र में उनको 18 अगस्त को इस्लामाबाद में हो रहे इमरान ख़ान के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि निमंत्रण पत्र के इलावा इमरान ख़ान ने फ़ोन करके बुलावा दिया। उन्होंने कहा कि संक्षिप्त सी बातचीत के दौरान इमरान ख़ान ने उनके बारे दिए बयान में प्रशंसा करने पर धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि निमंत्रण पत्र में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के चेयरमैन के एस.ओ. इनाम शाह की तरफ से लिखा गया है कि उनके समारोह में शामिल होने संबंधी चेयरमैन सचिवालय द्वारा उनके साथ संपर्क किया जायेगा और आवश्यक प्रबंध किये जाएंगे।स.सिद्धू ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने बारे उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय और पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचना दे दी है। इसके इलावा इस्लामाबाद जाने संबंधी औपचारिक कार्यवाही के लिए पंजाब सरकार के सचिव प्रोटोकॉल श्री किरपा शंकर सरोज को कह दिया है।इस दौरान स. सिद्धू ने कहा कि उनकी पूर्व भारतीय क्रिकेट के कप्तान कपिल देव के साथ भी बातचीत हुई है और उनको भी निमंत्रण पत्र मिला है।
