सोलन

सेब सीजन के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू रखने के निर्देश

उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने कहा कि वर्तमान सेब सीजन के दृष्टिगत सोलन से परवाणु तक राष्ट्रीय राज मार्ग को आवाजाही के लिए सुचारू रखा जाएगा। उपायुक्त आज यहां सेब सीजन में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। विनोद कुमार ने कहा कि सेब सीजन के दौरान प्रदेश से बाहर विभिन्न मंडियों में सेब समय पर पहुंचाने के लिए विभिन्न सड़कों का रखरखाव आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित बनाएगा कि सेब सीजन में सेब ले जाने के लिए प्रयुक्त किए जा रहे वाहन निर्बाध गति से गुजरें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सभी एहतियाती उपाय अपनाए जाएं।
उपायुक्त ने कहा कि सेब सीजन तथा बारिश के मौसम के दौरान सोलन जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य संपर्क मार्गों को सुचारू रखने के लिए लोक निर्माण विभाग को समुचित निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उपायुक्त ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकारण वाहन खड़े करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी और यह सुनिश्चित बनाया जाए कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी भी तरह की अमान्य गतिविधि न हो। उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि होटल तथा ढाबा संचालकों से बैठक आयोजित कर उन्हें स्वच्छता के संबंध में जागरूक बनाएं। उन्होंने सभी होटलों तथा ढाबों में समुचित संख्या में कूड़ादान रखने के निर्देश भी दिए।
पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसदन शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा सेब सीजन को सुचारू रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी आवश्यक स्थानों पर समुचित संख्या में यातायात पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रक चालकों द्वारा प्रैशर हॉर्न के प्रयोग पर एक हजार रुपये के चालान का प्रावधान है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात से संबंधित विभिन्न सूचनाएं पर्यटकों तक पहुंचाने के लिए पुलिस प्रशासन एफएम चंडीगढ़, एफएम शिमला तथा एफएम शामती का सहयोग लेगा। जिला पर्यटन विकास अधिकारी विवेक चौहान, प्रदेश पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश कुमार, यातायात प्रबंधक परवाणू प्रदीप कुमार, उप अधीक्षक यातायात पुलिस चमन लाल, होटल एसोसिएशन चायल के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, अजय अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार वर्मा, विजय वर्मा, रमिंद्र बावा, इंद्रराज, जगमोहन ठाकुर, अनिल ठाकुर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

eleven − 8 =

Most Popular

To Top