ऊना, पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी-आरसेटी) के सौजन्य से आज गांव कर्मपुर में 10 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण शिविर में 35 महिलाओं को पशुपालन तथा केंचुआ खाद के उत्पादन बारे विस्तृत जानकारी दी गई। इस बारे जानकारी देते हुए निदेशक पीएनबी आरसेटी, ऊना राज कुमार डोगरा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अग्रणी प्रबंधक तपिन्द्र पाल सिंह ने की। उन्होंने बताया कि दस दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की 35 महिलाओं को पशुपालन तथा केंचुआ खाद बनाने बारे प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को परामर्श दिया कि सभी प्रशिक्षु प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत शीघ्र ही अपने ऋण के आवेदन पत्र भरें और ऋण सुविधा पाकर अपना व्यवसाय शुरू करें।
गौरतलब है कि पीएनबीआरसेटी पीएनबी ग्रामीण विकास न्यास नई दिल्ली की इकाई है जो कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सरंक्षण में चलाया जाता है तथा पीएनबी आरसैटी निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 45 वर्ष के बेरोजगार लोगों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करता है। इस अवसर पर पीएनबीआरसेटी के फैकल्टी आकाश भारद्वाज, वित्तीय सलाहकार हरमेश राजपूत तथा स्वयं सहायता समूह की प्रधान ज्योति देवी और रीना कुमारी भी मौजूद रहे।
