ऊना। उपमंडल हरोली के नगनोली स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल के कार्यालय में चोरों ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने स्कूल के मुख्याध्यापक कार्यालय में रखा सारा सामान तोड़-फोड़ डाला। करीब एक हजार रुपये की नकदी भी उड़ा डाली है। घटना से समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। जानकारी के मुताबिक हरोली के तहत प्राथमिक स्कूल नगनोली लोअर में चोरों ने सोमवार रात को स्कूल का ताला तोड़ दिया और स्कूल कार्यालय रिकॉर्ड को भी पूरी तहस-नहस कर दिया और वहां पर रखी हुई अलमारी से एक हजार रुपये निकाल लिए। मंगलवार सुबह जब स्कूल के कर्मचारी स्कूल पहुंचे तो उन्होंने ताले टूटे पाए और अंदर सारा सामान भी तोड़ा हुआ पाया। जिससे उनके होश फाख्ता हो गए। डीएसपी हरोली कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
