ऊना। उपमंडल अंब के धुसाड़ा में पुलिस ने एक ट्रक से करीब साढे पांच किलो भुक्की बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चालक की पहचान मुस्तफा निवासी चंबा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है ट्रक चालक चंबा से नालागढ़ की ओर जा रहा था। जानकारी के अनुसार मंगलवार को अंब पुलिस ने धुसाड़ा में नाका लगाया हुआ था। नाके पर पुलिस ने ट्रक को चैकिंग के लिए रोका। तलाशी लेने के दौरान बाद पुलिस ने ट्रक के डैशबोर्ड से भुक्की बरामद हुई। जिसका वजन करने पर साढ़े पांच किलोग्राम था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
