बिलासपुर

गीत एवं नुक्कड़ नाटको के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अभियान के बारे जागरूक किया – पीओ डीआरडीए संजीत सिंह

बिलासपुर- स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अभियान 2018 अभियान के अन्र्तगत जिला बिलासपुर के विकास खण्ड में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है तथा इस दौरान लोगों को स्वच्छता की महता के बारे में बताया जा रहा है। यह जानकारी उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में जिला बिलासपुर भी चयनित किया गया है जिसमें ग्राम पंचायत के लिए भी एक सुनहरी मौका है कि सभी ग्रामवासी अपने गांँव की स्वच्छता के आधार पर अपनी पंचायत को स्वच्छ बनाए ताकि जिला बिलासपुर ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आ सके।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अभियान 2018 के दौरान 3 अगस्त, 2018 को स्वच्छता रथ के माध्यम कलाकार लगातार आम जनता को जागरूक करते हुए लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अभियान 2018 का संदेश प्रदान किया गया। उन्होंने लोगों को बताया गया कि सर्वेक्षण टीम द्वारा स्वच्छता से सम्बन्धित मूल्यांँकन के लिए लोगों से स्वच्छता से सम्बन्धित जाना जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत ग्रामीण के अन्तर्गत शौचालय का निर्माण और उपयोग आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों (जैसे-स्कूल, बाजार, आंगनबाड़ी, धार्मिक स्थल) पर स्वच्छता का प्रत्यक्ष अवलोकन किया जाएगा तथा ग्राम वासियों स्वच्छता के प्रति राय ली जाएगी। उन्होंने बताया कि ठोस कचरे के निपटान में गांँव व ग्राम पंचायत की स्थिति तथा गांँव में ठोस कचरे का उचित निपटान का प्रबन्धन और गांँव में गन्दे पानी की निकासी का उचित प्रबन्धन के बारे में जानकारी ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर लोगों को वर्तमान में चल रही सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई कि कौन-कौन सी योजनाएं आपकी पंचायत में चल रही है तथा कैसे फायदा उठा सकते हैं तथा समस्या आने या पता न चलने की स्थिति में किसे सम्पर्क करें यह भी उन्हें बताया गया तथा कूड़ा-कचरा जैसे के सही निपटान के लिए डम्पिंग तथा लैंडफिल साइर्ट, कोलैक्शन सेंटर, रिसाईकलिंग यूनिट का निर्माण भी किया जाता है जोकि पंचायत के द्वारा ही किया जाता है। रथ भ्रमण के दौरान सम्बन्धित पंचायतों में महिला मण्डलों, स्वयं सहायता समूह को प्राकृतिक स्त्रोतों की सफाई करने बारे तथा अपने घर के आस-पास तथा गली मोहल्ले की साफ-सफाई करने तथा पंचायत के अन्तर्गत आने वाले स्कूल के बच्चों तथा स्कूल स्टाफ को भी अपने स्कूल के परिसर की साफ-सफाई तथा शौचालय रखने के लिए जागरूक किया गया। लोगों को अपने आसपास की साफ-सफाई रखने के बारे में जागरूक किया गया ताकि डेंगू से बचाव किया जा सके।
रथ भ्रमण के दौरान विकास खण्ड घुमारवीं की ग्राम पंचायत हरलोग, सरिऊं खास, हवान, मल्यावर, रोहिन, फटोह, अमरपुर, औहर, छत, करलोटी, पपलाह, कोटलू ब्राह्मण कपाहड़ा, में स्वच्छता का महत्व गानों एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अभियान 2018 को चल योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

nineteen + eight =

Most Popular

To Top